केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अभिभावकों व छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं, मूल्यांकन व अन्य जानकारी के संबंध में भ्रामक अफवाहों पर ध्यान ना देने के लिए कहा है। बोर्ड का कहना है कि सोशल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं व उनके मूल्यांकन पर भ्रामक जानकारी प्रसारित की जा रही है। बोर्ड ने कहा कि अभिभावक व छात्र बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ही ऐसी जानकारी प्राप्त करें ताकि कोई संदेह न रहे।
सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं, मूल्यांकन, विभिन्न मापदंडों के विषय में छात्रों व अभिभावकों को भ्रमित करने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित की जा रही है, उस पर विश्वास ना करें। बोर्ड की ओर से कोई भी घोषणा होने पर उसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। सचिव के अनुसार बोर्ड ने पहले भी ऐसे अफवाह फैलाने वालों पर केस दर्ज कराएं हैं।