एहतियात जरूरी, फिर भी खाने की दौड़ में भूल गए दूरी

कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाव के लिए सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद खाने की दौड़ में लोग एक दूसरे के बीच दूरी बनाने को जरूरी नहीं समझ रहे हैं। लॉकडाउन में लोगों के लिए सरकार और एनजीओ तैयार खाना बांट रहे हैं। इस दौरान बच्चे हो या बड़े सभी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। उत्तम नगर के बिंदापुर क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी खाना लेने वालों को दूरी बनाए रखने की हिदायत देते भी दिखे। रोजाना इस तरह की अनदेखी हो रही है। इसके अलावा दुकानों पर भी लोग दूरी बनाए रखने के नियम की अनदेखी कर रहे हैं। जानकारों के अनुसार अगर यह अनदेखी नहीं रुकी तो संक्रमण और ज्यादा फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।